#1 किसी भी एक विरोधी टीम के खिलाफ 100 छक्के मारने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट हो या फिर टी20 क्रिकेट, दोनों ही प्रारूपों में अगर लंबे-लंबे छक्के लगाने की बात हो, तो फिर यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का नाम पहले नंबर पर आता है लेकिन उनके बाद रोहित शर्मा ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो यह काम बेहद आसानी से कर लेते हैं। रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपना एक दोहरा शतक भी इसी टीम के खिलाफ बनाया है।
रोहित शर्मा अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 93 छक्के लगा चुके हैं। अब ऐसे में अगर वह आगामी सीरीज में इस आंकड़े को 100 या उसके पार पहुंचाते हैं, तो वह किसी भी एक विरोधी टीम के खिलाफ 100 छक्के मारने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे। यही नहीं वह ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
रोहित शर्मा से पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 130 छक्के लगाए हैं।