Rohit Sharma Champions Trophy Medal Daughter Samaira: वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट के दूसरे सबसे बड़े आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन कर खिताब को अपने नाम कर लिया है। दुबई में सुपर संडे को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सुपरहिट फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया।
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ये लगातार दूसरी बार आईसीसी इवेंट पर कब्जा जमाया है। हिटमैन अपने नेतृत्व में भारतीय टीम को जबरदस्त कामयाबी दिला रहे हैं और उनकी सफलता के ताज में एक और हीरा जड़ गया है। खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को विनिंग मेडल पहनाया गया। जिसका एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हिटमैन ने अपनी बेटी को पहनाया चैंपियंस ट्रॉफी का विनिंग मेडल
जी हां...आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईसीसी की तरफ से एक-एक विनिंग मेडल पहनाया गया। इस मेडल को लेकर रोहित शर्मा का अपनी बेटी समायरा के साथ एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा जीत के बाद मिले इस विनिंग मेडल को अपने गले से निकालकर अपनी बेटी समायरा के गले में पहना रहे हैं। ये बहुत ही सुंदर और प्यारा नजारा अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया की जीत के नायक खुद कप्तान रोहित शर्मा ही रहे, जिन्होंने 76 रन की शानदार पारी खेली थी।
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के दो बच्चे हैं। जिसमें बड़ी बेटी का नाम समायरा है। तो वहीं पिछले साल के आखिर में उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने एक बेटे को जन्म दिया है। हिटमैन अपनी बेटी समायरा के साथ अक्सर ही मस्ती भरे पल के साथ नजर आते हैं। जिसमें वो कई बार बेटी को मैच के दौरान लाते हैं। ऐसा ही इस बाप-बेटी का प्यारा वीडियो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की खिताबी जीत के बाद भी देखा गया था। तब रोहित शर्मा ने समायरा को अपने कंधों पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाया था।