भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिनती विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं। हालाँकि, रोहित इन दिनों अंगूठे की चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 35 वर्षीय टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के लिए आज का दिन बेहद खास है। बता दें कि आज ही के दिन सात साल पहले रोहित ने रितिका सजदेह के साथ शादी रचाई थी। इस कपल की आज शादी की सातवीं सालगिरह है। इस खास मौके पर रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।रोहित ने रितिका को विश करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। इंस्टा पर टीम इंडिया के कप्तान ने कुछ बेहतरीन तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वो दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,आई हिट ए जैकपॉट (मैंने एक जैकपॉट पाया) View this post on Instagram Instagram Postरोहित द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। कई फैंस इस क्यूट कपल को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद देते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ फैंस रोहित की जल्द टीम में वापसी की कामना कर रहे हैं।5 साल पहले रोहित ने आज ही के दिन रचा था इतिहासरोहित ने मोहाली के मैदान पर अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया थागौरतबल है कि रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक आज के ही दिन पांच साल पहले जड़ा था। 13 दिसंबर 2017 को रोहित ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर श्रीलंका के खिलाफ 208* रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी पत्नी को विश किया था। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के ठोके थे। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 141 रनों से मैच जीता था।