वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में नहीं चुने गए रोहित शर्मा को अगली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में चुना जा सकता है। टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरा पर जाएगी। खबरों के मुताबिक़ कंगारू टीम के विरुद्ध रोहित शर्मा को एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में मौका दिया जा सकता है।
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा बाउंस वाली पिचों पर शानदार शॉट लगाते हैं और यह क्वालिटी उनको वापस टीम में ला सकती है। उम्दा स्ट्रोक प्ले की वजह से कंगारू टीम के विरुद्द रोहित शर्मा को लाने से भारतीय टीम को फायदा होने की उम्मीद है। 31 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज फ़िलहाल टीम से बाहर चल रहा है।
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में शामिल नहीं करने को लेकर भी एक बड़ी वजह है। उन्होंने जनवरी के बाद से कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद उन्होंने टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था।
वन-डे प्रदर्शन की बात करें, तो इस तूफानी बल्लेबाज ने यूएई में खेले गए एशिया कप में कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। दक्षिण अफ्रीका ए तथा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ घरेलू मैचों में उन्हें भारत ए के लिए नहीं चुना गया था और ऐसा लगा कि उनका टेस्ट करियर समाप्त हो गया है।
रोहित शर्मा वन-डे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं।उनके बल्ले से रन किसी भी परिस्थिति में बरस सकते हैं। एक बार सेट होने के बाद वे गेंदबाजों को नहीं बख्सते । यही गुण उन्हें टीम के अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाता है। फिलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की तैयारियों में जुटी है।