Rohit Sharma Plan for World Cup 2027: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल अपने नाम किया। 1 साल से भी कम समय के अन्दर रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी की दूसरी ट्रॉफी जिताकर सभी का दिल जीत लिया है। फाइनल के बाद रोहित ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी तब दी, जब उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि उनका अभी वनडे से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे थे कि हिटमैन टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। लेकिन रोहित ने बयान देकर उन सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया था। रोहित के स्टेटमेंट से साफ हो गया था कि वो अभी खेलना जारी रखेंगे।
वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना चाहते हैं रोहित शर्मा?
इसी बीच क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि रोहित शर्मा का वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेलने का इरादा है, जिसकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया सहित अफ्रीकी देश करने वाले हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी को बेहतर बनाने के लिए सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ काम करेंगे, जिससे उन्हें प्रमुख इवेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिल सकेगी। वहीं, रोहित टेस्ट फॉर्मेट में भी अभी संन्यास नहीं लेंगे।
बता दें, वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम लगभग 27 वनडे मैच खेलेगी और टूर्नामेंट के करीब अतिरिक्त मैच भी आयोजित किए जा सकते हैं। रोहित इन मैचों का उपयोग बड़े आयोजन की तैयारी के लिए करेंगे। काफी सारी चीजें इस बार पर भी निर्भर करेंगी कि IPL 2025 में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
पाकिस्तानी की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का बल्ला फाइनल मुकाबले से पहले शांत रहा था। लेकिन फाइनल मैच में हिटमैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि रोहित का ये फॉर्म आईपीएल में अब जारी रहेगा।