Rohit Sharma Childhood Coach Big Statement : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने रोहित शर्मा के अगले वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बड़ा दावा किया है। दिनेश लाड के मुताबिक रोहित शर्मा 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में खुद को फिट रखने के लिए टेस्ट से संन्यास भी ले सकते हैं।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो टी20 फॉर्मेट से वो पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब वो केवल वनडे और टेस्ट मैच ही खेलते हैं। हालांकि अभी भारत के वनडे मैच नहीं हैं तो रोहित शर्मा केवल टेस्ट जर्सी में ही नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे - दिनेश लाड
भारतीय कप्तान के बचपन के कोच दिनेश लाड के मुताबिक रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान कहा,
मैं यह नहीं कह रहा कि रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि वो ऐसा कर भी सकते हैं, क्योंकि उनकी उम्र बढ़ रही है। इसी वजह से ऐसा लग रहा है कि वो टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। शायद वो वनडे के लिए खुद को फिट रखना चाहते हों। मैं एक चीज को लेकर जरूर वादा कर सकता हूं कि रोहित शर्मा 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर एक ट्रॉफी जीत ली है। अभी उनके सामने तीन और ट्रॉफी है जिसे वो जीतना चाहेंगे। रोहित अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अपने नाम करना चाहेंगे। इसके बाद उनकी निगाहें वनडे वर्ल्ड कप पर रहेंगी। रोहित शर्मा ने अभी तक खिलाड़ी के तौर पर भी इस टाइटल को नहीं जीता है और इसी वजह से यह चीज जरूर उनके मन में होगी।