भारत में इस समय 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में सभी को घर पर रहने की हिदायत दी गई है जिससे आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्रिटी भी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। इस समय सभी क्रिकेटर्स भी घर पर ही हैं और घर पर समय बिता रहे हैं। इसी दौरान गुरुवार को रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह वीडियो लाइव चैट कर रहे थे जिसमें रोहित शर्मा की बेटी समायरा ने जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी एक्शन करके दिखाया। दरअसल, लॉकडाउन के बीच क्रिकेटर्स खाली समय व्यतीत कर रहे हैं। ऐसे में वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े हुए हैं और लाइव चैट के सहारे साथी खिलाड़ियों से भी बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा बात कर रहे थे। इसी बीच रोहित की बेटी आई। रोहित ने कहा कि वो बुमराह की फैन हैं। देखें वीडियोये भी पढ़ेंं: आईसीसी ने शेयर की तस्वीर, क्या आप ढूंढ सकते हैं इनमें छिपे दो क्रिकेटरExclusive: Even Samaira loves to imitate Bumrah's action! 💙😋#OneFamily @ImRo45 @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/7GrrwMx5lD— Mumbai Indians (@mipaltan) April 3, 2020वीडियो में रोहित कहते हैं कि इधर अभी एक गेस्ट है जिसने किसी भी क्रिकेटर्स की कभी नकल नहीं की लेकिन अब तुम्हारी बराबर नकल करेगी। इसी के साथ रोहित की पत्नी और बेटी भी स्क्रीन में आते हैं। बुमराह समायरा से हेलो कहते हैं बदले में वो भी हाथ हिलाती हैं। रोहित की पत्नी रितिका उससे बुमराह का एक्शन करने को कहती हैं जिससे पहले तो वो नहीं करती। इसपर बुमराह कहते हैं कि वो शर्मा रही हैं।इसके बाद वो बुमराह का एक्शन करके दिखाती हैं। इस पर रोहित शर्मा बुमराह से कहते हैं कि इसने सबसे पहले किसी क्रिकेटर का एक्शन किया है तो वो तुम्हारा किया है। इसके जवाब में बुमराह कहते हैं कि अच्छा है ना उसकी पसंद अच्छी है। सही बॉलर को चुना है उसने। 49 सेकेंड के इस वीडियो में रोहित की बेटी समायरा काफी क्यूट नजर आती हैं।