अपनी बेटी के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया से वापस आए रोहित शर्मा ने दुनिया के सामने पहली बार इस खुशी को प्यारी सी तस्वीर के साथ शेयर किया। 30 दिसंबर 2018 को रोहित शर्मा एक खूबसूरत सी बेटी के पिता बने । अब रोहित ने इंस्टाग्राम पर पत्नी रितिका और बेटी की एक साथ तस्वीर शेयर की है। उन्होंने तस्वीर शेयर करने के साथ-साथ दुनिया को अपनी बच्ची का नाम भी बताया है।फोटो शेयर करते वक़्त रोहित ने कैप्शन में लिखा 'मैंने आखिरी रात बिताई। आपके पास आने वाली आखिरी फ्लाइट पर। पूरा दिन लिया। आपके पास आने का रास्ता बनाने की कोशिश की। बेबी समायरा, यह वीडियो कभी भी मेरे रोंगटे खड़े करने से चूकेगा नहीं।'I spent last nightOn the last flight to you ❤️ Took a whole day up Trying to get way up Baby Samaira ❤️https://t.co/xR2fjlvwOr This video never fails to give me goosebumps @adamlevine pic.twitter.com/XPNtfwS4qX— Rohit Sharma (@ImRo45) January 6, 2019बता दें कि रोहित शर्मा और रितिका ने अपनी बच्ची का नाम 'समायरा' रखा है। बेबी समायरा रोहित और रितिका की पहली संतान हैं। इस दंपति ने 13 दिसंबर 2015 को सात फेरे लिए थे। ।रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे थे। रोहित को जैसे ही बेटी के पैदा होने की खबर मिली, वह मुंबई के लिए रवाना हो गए। इसके चलते उन्होंने सिडनी टेस्ट को भी दरकिनार कर दिया। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज में वापसी करेंगे और 8 जनवरी को टीम से जुडेंगे। 12 से 18 जनवरी के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का पहले ही ऐलान हो चुका है।रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ मैच खेले। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट क्लब में शानदार पारी खेली। अब वह वन-डे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके अपनी बेटी और फैंस को खुश करना चाहेंगे। मेलबर्न टेस्ट में शानदार पारी खेलने के बाद रोहित के हौंसले बुलंद थे और अब बेटी के जन्म उनकी खुशी दोगुनी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन कर वो अपने फैंस और फैमिली को एक बेहतरीन सौगात दे सकते हैं।Get Cricket News in Hindi Here.