रोहित शर्मा से हुई बड़ी गलती, फैंस के निशाने पर आने के बाद डिलीट की अपनी तस्वीरें; जानिए पूरा मामला 

vishal
South Africa v India: Final - ICC Men
रोहित शर्मा श्रीलंका सीरीज में वनडे मुकाबले खेलते दिखेंगे

Rohit Sharma deletes his recent social post: टी20 विश्व कप 2024 के बाद अब एक बार फिर से रोहित शर्मा टीम इंडिया की जर्सी में दिखने वाले हैं। श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे सीरीज में रोहित टीम इंडिया के कप्तान होंगे। फिलहाल इस सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के कप्तान नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

Ad

रोहित ने मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान की अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उनमें से एक तस्वीर कुछ देर बाद ही वायरल हो गई और रोहित को ट्रोल किया जाने लगा, जिसके चलते कप्तान को सोशल मीडिया से अपने हालिया पोस्ट को डिलीट करना पड़ा।

क्यों डिलीट करनी पड़ी रोहित को पोस्ट?

30 जुलाई को भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच खेला गया। इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस के दौरान की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। कुछ देर बाद, बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया पर वनडे में शामिल खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र की तस्वीरों को साझा किया, जिसमें रोहित शर्मा की तस्वीर भी थी। यहीं से सारा खेल शुरू हुआ और भारतीय कप्तान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा।

Ad

फैंस का मानना है कि रोहित ने अपनी एक तस्वीर को एडिट करके शेयर किया था और अपने पेट को कम किया था, जबकि बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई तस्वीर में रोहित के पेट का आकार ज्यादा लग रहा था। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स ने रोहित को ट्रोल करना शुरू किया। इसके बाद रोहित ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया।

वनडे सीरीज में रोहित हासिल कर सकते हैं खास उपलब्धि

2 अगस्त से भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। वनडे सीरीज को लेकर टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है। वहीं इस सीरीज में रोहित शर्मा के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा।

रोहित इस सीरीज में अपने 11 हजार वनडे रन पूरे कर सकते हैं। फिलहाल रोहित वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे करने से 291 रन पीछे हैं। अगर उन्होंने ये रन पूरे कर लिए तो फिर टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में 11000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications