जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच से दिया जाएगा रेस्ट? रोहित शर्मा ने दिया बड़ा हिंट

जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया
जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

Rohit Sharma On Fast Bowlers Workload : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जिस तरह का बयान प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया है, उसे देखते हुए लगता है कि जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप किया जा सकता है। रोहित शर्मा ने कहा है कि तेज गेंदबाजों को हर मैच में नहीं खिलाया जा सकता है और उनके वर्कलोड को मैनेज करना काफी जरूरी है।

जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो वो टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। पूरी गेंदबाजी सिर्फ उनके ऊपर ही डिपेंड रहती है। इसी वजह से बुमराह को काफी संभालकर रखा जाता है। उन्हें हर एक मैच में नहीं खिलाया जाता है। पहले तो यह भी खबर आई थी कि जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है लेकिन चेन्नई टेस्ट मैच के लिए उनका सेलेक्शन कर लिया गया।

तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को मैनेज करना है जरूरी - रोहित शर्मा

वहीं रोहित शर्मा से जब तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा हिंट दिया। रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

हम चाहते हैं कि हमारे बेस्ट खिलाड़ी हर एक मैच में खेलें लेकिन ऐसा संभव नहीं है। आपको देखना होता है कि टीम के लिए क्या बेस्ट होता है और उसी हिसाब से आप अपने गेंदबाजों को मैनेज करते हैं। सबकुछ डिपेंड करता है कि उनका वर्कलोड कितना है। हमने इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को ब्रेक दिया था। हम इनके वर्कलोड को लगातार मैनेज कर रहे हैं। आप चाहते हैं कि हर कोई हर मैच में खेले। हमारे पास कई सारे गेंदबाज हैं। दिलीप ट्रॉफी के दौरान कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी निकलकर सामने आए।

आपको बता दें कि इस वक्त भारतीय टीम के पास कई सारे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। बांग्लादेश टेस्ट के लिए आकाश दीप और यश दयाल जैसे खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसके अलावा मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह भी हैं। मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं। इसी वजह से तेज गेंदबाजों को लगातार रोटेट किया जा रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now