Rohit Sharma & his Family Enjoying Vacation: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय अपने परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं। रोहित शर्मा 2 अगस्त से श्रीलंका के कोलंबो में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के साथ भारतीय जर्सी में वापसी करेंगे। इन सब के बीच रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ छुट्टियों की तस्वीरें शेयर की हैं. जो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
छुट्टियों का लुफ्त उठा रहे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप की जीत के जश्न के बाद ही अपने परिवार के साथ अमेरिका के लिए निकल गए थे। अमेरिका में घूमते हुए उनकी कई फोटोज सामने आई है। वह विम्बलडन देखने भी पहुंचे थे। उनकी हालिया फोटोज किसी पार्क ही हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने इसके कैप्शन पर लिखा कि स्विच ऑफ और रिसेट।
श्रीलंका सीरीज से मैदान पर करेंगे वापसी
ये वनडे सीरीज रोहित शर्मा के लिए काफी खास रहने वाली है। क्योंकि वह 7 साल के बाद वनडे सीरीज के लिए इस देश का दौरा करेंगे। रोहित ने इससे पहले श्रीलंका में उनके खिलाफ साल 2017 में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी। तब वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं थे। इसके बाद उन्होंने किसी भी वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा नहीं किया था। लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही रोहित का ये सिलसिल टूट गया है और वह अब श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे।
रोहित शर्मा उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने 5 मैचों में 75.50 की औसत से 302 रन बनाए थे। उन्होंने उस सीरीज में 1 अर्धशतक और 2 शतक जड़े थे। इस बार रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को देखते हुए भी काफी अहम है। दरअसल, इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 3 और मैच ही मिलेंगे, वो उसे अगले साल की शुरुआत में खेलने हैं। ऐसे में रोहित की नजर इस सीरीज से ही टीम कॉम्बिनेशन बनाने पर रहेगी।