Rohit Sharma Vacation: भारतीय टीम हाल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक्शन में दिखी थी, जिसमें मेन इन ब्लू ने रोहित शर्मा की कप्तानी में उम्दा प्रदर्शन करते हुए टाइटल जीतने में कामयाबी हासिल की। भारतीय टीम को खिताब जिताने के बाद रोहित इन दिनों विदेश में परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं और इस दौरान वो काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। इसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखने को मिली।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। टीम टूर्नामेंट में अजेय रही। पूरे इवेंट के दौरान टीम इंडिया अपने विरोधियों पर हावी रही थी। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ी IPL 2025 में हिस्सा लेने के लिए अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी एक साथ जुड़ चुके हैं। लेकिन हिटमैन अभी अपने ब्रेक को एन्जॉय कर रहे हैं।
रोहित इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। वेकेशन की कुछ तस्वीरें भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों को देखकर पता चला है कि रोहित अपने परिवार के मालदीव में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। इस दौरान पूरा परिवार क्वालिटी टाइम को एन्जॉय करता दिखा।
आप भी देखें ये तस्वीरें:
गौरतलब हो कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक आईसीसी के दो टाइटल जीत चुकी है। इससे पहले उन्होंने अपनी कप्तानी भारत को 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जिताया था। 17 सालों के लम्बे इंतजार के बाद भारतीय टी20 चैंपियन बनी थी। अब टीम इंडिया 2013 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल हुई। भारतीय टीम अब सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के मामले में पहले नंबर पर काबिज हो गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रोहित ने बल्ले से मचाया था धमाल
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक दाएं हाथ के इस दिग्गज के बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली थी, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर टारगेट भी हो रहे थे। लेकिन रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए फाइनल में 76 रन की अहम पारी खेली थी और भारत को मैच जिताया था। इस पारी की वजह से रोहित प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।