India vs Australia Border-Gavaskar Trophy Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुक्रवार को पर्थ में शुरू होने जा रहा है। पर्थ टेस्ट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ी खुश खबरी मिली है। जहां टीम इंडिया के लिए इस दौरे पर रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा के जुड़ने की खबर मिल रही है।
पर्थ टेस्ट के बीच 24 नवंबर को टीम के साथ होंगे रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो टीम के साथ इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन यानी 24 नवंबर तक जुड़ जाएंगे। हालांकि वो पहले टेस्ट से बाहर तो रहेंगे। लेकिन उनके टीम के साथ से जुड़ने सभी खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिलेगा।
दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ नहीं पहुंचे थे। वो परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में पर्थ टेस्ट से दूर रहने का फैसला किया था। लेकिन अब अचानक ही हिटमैन पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
रोहित शर्मा के दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ने की थी उम्मीद
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ने की संभावना थी, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में आयी खबरों की माने तो कप्तान रोहित अचानक ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि वो 24 नवंबर को टीम के खेमे में शामिल हो जाएंगे।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 को लेकर सबसे अहम मानी जा रही इस टेस्ट सीरीज को देखते हुए रोहित शर्मा ने ये फैसला किया होगा। वो चाहते हैं कि वो टीम से ज्यादा दिन दूर ना रहे। भले ही अब हिटमैन पर्थ टेस्ट मैच में तो नहीं खेलेंगे, लेकिन उनके टीम के साथ जुड़ने से मनोबल जरूर बढ़ेगा। जो टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत कहा जा सकता है।