Rohit Sharma Wants to Win More ICC Trophies: जून में टीम इंडिया (Team India) ने आखिरकार 11 सालों के लम्बे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। टी20 चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने भविष्य में भारत के और ज्यादा मैच और ट्रॉफी जीतने की इच्छा व्यक्त की है। इस बात का खुलासा उन्होंने बुधवार को हुए CEAT क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड के दौरान किया। जहां वह मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने में सफल रहे।
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया। हालांकि, उनकी कप्तानी में पिछले साल भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रही थी। लेकिन रोहित ने हार नहीं मानी और आखिरकार इस साल भारत को दूसरी बार टी20 चैंपियन बनाने में सफलता हासिल की।
अवॉर्ड शो में रोहित ने इस संदर्भ में बात करते हुए कहा, 'मैंने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, इसकी एक वजह है। मैं रुकने वाला नहीं हूं, क्योंकि एक बार जब आपको मैच जीतने, कप जीतने का स्वाद मिल जाता है, तो आप रुकना नहीं चाहते और हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ते रहेंगे। हम भविष्य में बेहतर चीजों के लिए प्रयास करते रहेंगे।'
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले कुछ समय में हमें अहम दौरों पर जाना हैं, जो बहुत चुनौतीपूर्ण भी होंगे। एक बार जब आप कुछ हासिल कर लेते हैं तो आप हमेशा और अधिक हासिल करने के लिए तत्पर रहते हैं। मैं यही करूंगा। मुझे पूरा यकीन है कि मेरे साथी खिलाड़ी भी इसी तरह सोच रहे होंगे। मैंने पिछले दो सालों में भारतीय क्रिकेट में जो देखा है, वो ये है कि यहां इस खेल को लेकर वाकई बहुत उत्साह है। बहुत बढ़िया क्रिकेट खेला जा रहा है।
2025 में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
गौरतलब हो कि आने वाले समय में टीम इंडिया को आईसीसी के दो प्रमुख इवेंट में हिस्सा लेना है। 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है। भारतीय टीम आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
इसके अलावा डब्लूटीसी के तीसरे चरण का फाइनल मैच भी अगले साल खेला जाना है। भारतीय टीम पिछले दोनों चरणों में आखिरी पड़ाव पर खिताब को हासिल करने से चूक गई थी। इस बार रोहित शर्मा की सेना फाइनल में जगह बनाकर टाइटल जरूर जीतना चाहेगी।