भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज तक टीम इंडिया में अपनी वापसी का भरोसा जताया है। इस महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रारंभ होने वाली टेस्ट सीरीज में वह भारतीय टीम में वापसी करने को बेताब हैं। आपको बता दें कि सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा 29 अक्टूबर 2016 को विशाखापट्टनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। जहां वह अभी तक टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। हालांकि उस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 190 रनों की जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी इस पारी में पांच चौके और तीन गगनचुम्बी छक्के जमाए थे। भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने एक प्रेसवार्ता में कहा "मेरा पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी सीरीज पर है, मैं उस सीरीज में वापसी करने की उम्मीद कर रहा हूँ, इसी के साथ अभी में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हूँ और यहां मुझे हर किसी से सभी तरह की मदद मिल रही है" यह भी पढ़िए: शिखर धवन को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम में शामिल न करने के बावजूद वापसी का भरोसा गौरतलब है कि रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुई तीनों प्रारूपों की सीरीज मैं गैर-हाजिर रहे थे। इतना ही नहीं 9 फरवरी से हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भी रोहित शर्मा को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। याद हो कि इससे पहले उनके जोड़ीदार सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन भी भारतीय टीम में वापसी को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं। जहां शिखर धवन ने कहा था "दुर्भाग्य से मेरी चोट के समय मेरे स्थान पर खेलने वाले ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए मुझे मालूम था कि मैं उनकी तुलना में अच्छा स्कोर नहीं कर पा रहा था इसलिए टीम से बाहर किया जा सकता हूं" बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी जहां टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 4-0 से हराकर टेस्ट सीरीज में उनका सूपड़ा साफ़ किया था। अब भारतीय टीम एकमात्र टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी जो 9 फरवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा।