रोहित शर्मा का बेटे के जन्म के बाद आया पहला रिएक्शन, शेयर की खास फोटो

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की तस्वीर (photo credit: instagram/rohitsharma45)

Rohit Sharma share a instagram post: टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर की देर रात बेटे को जन्म दिया। हालांकि, रोहित या रितिका की ओर से अब तक इस बात को कन्फर्म नहीं किया गया था, लेकिन शनिवार की दोपहर रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात की पुष्टि कर दी है।

Ad

रोहित शर्मा ने बेटे के जन्म के बाद शेयर की पोस्ट

रोहित शर्मा ने शनिवार की दोपहर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में एक फ्रेम बना हुआ है और सोफे पर पूरा परिवार बैठा हुआ है। जिस पर लिखा है कि FAMILY, the one where are four। वहीं इस पोस्ट के कैप्शन पर हिटमैन ने अपने बेटे के बर्थडेट 15.11.2024 को लिखा हुआ है। रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की पहले से एक बेटी हैं, इस बेटे के जन्म के बाद रोहित शर्मा का परिवार पूरा हो गया है।

Ad

रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 को रितिका सजदेह से शादी की थी। 30 दिसंबर 2018 को रितिका ने बेटी समायरा को जन्म दिया। समायरा अब 5 साल की हो चुकी हैं। रोहित और रितिका ने लंबे समय तक एक- दूसरे को डेट किया था। रोहित और रितिका आपस में बहुत ही प्यारा बॉन्ड शेयर करते हैं। रोहित शर्मा के लगभग हर मैच में रितिका उनको चीयर करते हुए स्टैडियम में नजर आती थीं।

रोहित शर्मा दूसरी बार बने पिता

पिछले काफी समय से खबरें आ रही थी, कि रितिका सजदेह प्रेंग्नेंट हैं। लेकिन रोहित शर्मा और उनके परिवार ने इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी। जिसकी वजह से फैंस ने इन खबरों को रुमर्स समझ लिया था। लेकिन हिटमैन इस तरह से गुड न्यूज देंगे किसी ने नहीं सोचा था। फैंस इस बात से बेहद खुश हैं। हर कोई रोहित शर्मा को दूसरी बार पिता बनने की बधाईं दे रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications