Rohit Sharma flop performance continues: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, BCCI ने अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने का निर्देश दिया था, जिसके कारण कई स्टार प्लेयर रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में अपनी-अपनी घरेलू टीम के लिए खेल रहे हैं। इसमें एक नाम टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का भी है, जो मुंबई के लिए जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, रोहित पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और उनके फैंस को निराश होना पड़ा। रोहित ने सिंगल डिजिट स्कोर बनाया और 19 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
रेड बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी
रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से रेड बॉल क्रिकेट में लगातार बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। घरेलू टेस्ट सीजन में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रोहित कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसके बाद, उम्मीद थी कि हिटमैन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन उन्होंने वहां सभी को निराश किया। ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट मिस करने वाले दूसरे टेस्ट से टीम में वापसी की लेकिन अगले तीन मैचों तक उनका फ्लॉप शो जारी रहा। वह 5 पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए। आखिरी टेस्ट से पहले उनकी जगह पर सवाल खड़े हो गए थे और रोहित ने भी खराब फॉर्म की बात को स्वीकार करते हुए आखीररी मैच से खुद को ड्रॉप कर लिया था।
10 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं रोहित शर्मा
ऐसे में उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर खराब प्रदर्शन को भुलाकर 10 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी में शिरकत कर रहे रोहित शर्मा जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ अपनी लय हासिल करेंगे लेकिन यहां भी उनका बल्ला नहीं चला। वह विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज उमर नजीर का शिकार बने। अब रोहित के पास दूसरी पारी में बारी आने पर अच्छा करने का दबाव होगा, क्योंकि उनकी वजह से होनहार ओपनर आयुष म्हात्रे को बाहर बैठना पड़ा है, जो पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि अब दूसरी पारी में रोहित के बल्ले से रन आते हैं या नहीं।