भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दिल्ली में होने वाले पहले टी20 के लिए फिट हैं और टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। मैच से दो दिन पहले अभ्यास सत्र में उनकी बायीं जांघ में गेंद लगी थी, जिसके बाद वह अभ्यास सत्र को बीच में ही छोड़कर चले गये थे। नियमित भारतीय कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।
बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर ने टीम की ओर से एक बयान में कहा, "नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान गेंद रोहित के बायीं जांघ में लगी थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह फिट हैं और पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।"
यह भी पढ़ें: पाँव में गेंद लगने के बाद रोहित शर्मा नेट प्रैक्टिस छोड़कर गए
अभ्यास सत्र में संजू सैमसन फील्डिंग करते हुए नजर आये तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत कीपिंग करते हुए दिखाई दिये। इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंत पहले टी20 मुकाबले में विकेटकीपर की भूमिका में नजर आयेंगे। इस टी20 सीरीज में कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। युवा ऑलराउंडर शिवम दूबे का भी भारतीय टीम में पहली बार चयन हुआ है। सबकी नजरें शिवम दूबे पर रहने वाली हैं, जो अभ्यास सत्र में मुख्य कोच रवि शास्त्री से चर्चा करते हुए नजर आये थे।
बांग्लादेश की टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहाँ उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज की शुरुआत 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो जायेगी। इसके बाद दूसरा मैच 7 नवंबर को जबकि तीसरा और अंतिम टी20 मैच 10 नवंबर को खेला जायेगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।