'तुम लोग मरवा दोगे मुझे...,' रहाणे और पुजारा के रिटायरमेंट को लेकर पूछे सवाल पर रोहित शर्मा ने दी मजेदार प्रतिक्रिया 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 3 - Source: Getty

Rohit Sharma Press Conference: ब्रिस्बेन में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबला का नतीजा नहीं निकल पाया। भले ही टीम इंडिया एक बड़ी हार से बच गई, लेकिन फैंस को एक बड़ा झटका जरूर लगा। दरअसल, टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसी बीच मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और अश्विन के साथ-साथ अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को लेकर भी अपने विचार साझा किए। इसी दौरान हिटमैन का एक बार फिर से मजाकिया अंदाज देखने को मिला।

पुजारा-रहाणे के सवाल पर रोहित का मजेदार बयान हुआ वायरल

दरअसल, रोहित शर्मा से प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया कि चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और अश्विन अब दूसरे रोल में देखे जाएंगे तो इसपर रोहित शर्मा ने कहा, 'अरे भाई सिर्फ अश्विन ने ही रिटायरमेंट लिया है। तुम लोग मुझे मरवा दोगे। रहाणे-पुजारा अभी भी खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन करके टीम में वापसी कर सकते हैं।' रोहित का जवाब सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

रोहित ने अपने खराब प्रदर्शन पर भी बात की और कहा कि मैंने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, इसे स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं। जब तक मेरा शरीर, दिमाग और पैर अच्छी तरह से मूव कर रहे हैं, तब तक मैं खेलना जारी रखूंगा। रन सारी कहानी नहीं कहते, लेकिन अभी मुझे खेलने में ठीक लग रहा है।'

भारतीय कप्तान ने मैच को बचाने का श्रेय केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को दिया। बता दें कि मैच में टीम इंडिया की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे सभी प्रमुख बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे और लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आसानी से मैच जीत लेगी। लेकिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया फॉलो-अन खेलने से बच गई।

रोहित ने भी मैच को बचाने का पूरा श्रेय इन्हीं दोनों बल्लेबाजों को दिया। बारिश के बार-बार आने से सभी को परेशानी हुई। लेकिन मेलबर्न में 1-1 के सीरीज स्कोर पर पहुंचना आपको आत्मविश्वास देता है। इस मैच को बचाने का पूरा श्रेय मैं राहुल और जडेजा को देना चाहूंगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications