Rohit Sharma on Mohammed Shami Comeback: भारतीय क्रिकेट टीम की पर्थ की जबरदस्त जीत पर एडिलेड में मिली शर्मनाक हार ने पानी फेर दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मैच के तीसरे ही दिन 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मिली इस हार के बाद एक बार फिर से मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जानें की खबरें फिर से उठने लगी हैं।
मोहम्मद शमी के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में टीम के साथ जुड़ने की रिपोर्ट्स के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है। रोहित शर्मा ने एडिलेड मैच में हार मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये साफ कर दिया है कि भारत का ये स्टार तेज गेंदबाज इस सीरीज में टीम के साथ जुड़ेगा या नहीं।
रोहित शर्मा ने किया साफ, मोहम्मद शमी नहीं होंगे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट मैच के बाद मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है। उन्होंने साफ कर दिया कि फिलहाल ये स्टार तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएगा। रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,
“हम उनके बारे में 100 फीसदी से अधिक सुनिश्चित करना चाहते हैं। क्योंकि यह काफी समय हो गया है। हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया आने और टीम के लिए काम करने का दबाव नहीं बनाना चाहते हैं। कुछ लोग शमी की निगरानी कर रहे हैं। हम उनके आधार पर फैसला करेंगे। शमी के लिए कभी भी टीम इंडिया में आकर खेलने का दरवाजा खुला है।“
इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान ने आगे कहा कि,
हम शमी पर इसलिए नजर बनाए हुए हैं क्योंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्हें मैच के दौरान घुटने में सूजन आ गई थी। हम बहुत सावधान रहना चाहते हैं। हम ऑस्ट्रेलिया लाकर शमी की परेशानी बढ़ाना नहीं चाहते।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की इस बात से साफ है कि फिलहाल मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना और टीम के साथ जुड़ना मुमकिन नहीं है। लेकिन साथ ही इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वो फिट होने पर टीम के साथ होंगे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या शमी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जुड़ेंगे या नहीं।