रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर दिया बड़ा हिंट, बताया किस आधार पर होगा चयन

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five - Source: Getty
रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन को लेकर दी प्रतिक्रिया

Rohit Sharma On Indian Team Playing 11 : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा हिंट दिया है। रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि किस आधार पर टीम का चयन किया जाता है तो उन्होंने कहा कि टीम किस अंदाज में खेलना चाहती है और किस तरह जीतने का बेस्ट चांस रहेगा, उसी आधार पर प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाता है।

दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। सभी खिलाड़ी चेपॉक में जमकर पसीना बहा रहे हैं। हालांकि पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, यह अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है।

प्लेइंग 11 का चयन करते समय हम कई सारी चीजें देखते हैं - रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई टेस्ट मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उनसे प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा,

कई चीजें एकदम सीधी होती हैं। हमें ज्यादा सोचना नहीं होता है। जब प्लेइंग इलेवन का चयन करते हैं तो देखते हैं कि खिलाड़ियों ने पहले क्या किया है। उनके रन, विकेट और किस तरह का एक्सपीरियंस उनके पास है। इसके अलावा उनका क्या इम्पैक्ट हो सकता है। कुछ चीजें एकदम आपके सामने होती हैं। जब हमने आखिरी बार भारत में सीरीज खेली थी, तो कई सारे खिलाड़ी चोटिल थे। कई प्लेयर उस सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इस बार भी कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और एनसीए में हैं लेकिन ज्यादातर टीम के साथ ही हैं। हम देखते हैं कि किस तरह से खेलना है और टेस्ट मैच जीतने के लिए हमारा बेस्ट चांस क्या है, उसी हिसाब से हम अपने प्लेइंग इलेवन का चयन करते हैं।

आपको बता दें कि अक्षर पटेल और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना कम है। इसके अलावा आकाशदीप और यश दयाल के भी चुने जाने के आसार कम ही लग रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now