रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर अपने इरादे किए साफ, कहा-अगले दो तीन महीने तक...

Australia v India - Men
रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rohit Sharma Big Reaction On His Captaincy : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर चर्चा पिछले काफी दिनों से काफी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार को लेकर मुंबई में बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग हुई जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हुए। इस मीटिंग के बाद एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं और कहा है कि वो अगले दो-तीन महीने तक ही कप्तान हैं और बोर्ड अपना विकल्प देख ले।

Ad

दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जरूर जीता था लेकिन उसके बाद से टीम का प्रदर्शन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में उनको हटाकर जसप्रीत बुमराह को कप्तानी देने की मांग की गई।

रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

वहीं दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक रोहित शर्मा ने शनिवार को मुंबई में हुई बैठक में यह साफ कर दिया कि वो अगले दो-तीन महीने तक ही कप्तान रहेंगे। खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा ने कहा,

मैं अगले कुछ महीने तक कप्तान रहुंगा और बोर्ड तब तक नया कप्तान चुन सकता है। जिसे भी कप्तान बनाया जाएगा, उसे मेरा पूरा सपोर्ट रहेगा।
Ad

सूत्रों के मुताबिक इसके बाद एक सदस्य ने अगले कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह के नाम का सुझाव दिया तो दूसरे सदस्य ने कहा कि बुमराह इंजरी प्रोन हैं और वो शायद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार कप्तानी नहीं कर सकते हैं। इसके बाद यह तय हुआ कि कप्तानी को लेकर चर्चा बाद में की जाएगी।

अगर यह खबर सच है तो फिर रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उनके पास अपनी खोई हुई साख को वापस हासिल करने का मौका रहेगा और वो चाहेंगे कि ट्रॉफी जीतकर एक बार फिर फैंस का दिल जीतें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications