Rohit Sharma batting position conundrum: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नाम से खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने जा रहा है। पिंक बॉल से होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इससे पहले सबसे बड़ा सवाल रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर है कि वह पारी की शुरुआत करेंगे या फिर मध्यक्रम में नजर आएंगे।
जी हां...भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की मजबूत ओपनिंग साझेदारी के दम पर मैच में वापसी की। जिस तरह से दोनों ही बल्लेबाजों ने बहुत ही धैर्य और मजबूती के साथ कंगारू गेंदबाजों का सामना किया, उसके बाद तो रोहित शर्मा की वापसी के बाद उनका बल्लेबाजी क्रम जानना बहुत ही जरूरी बन गया है।
रोहित शर्मा ने नेट सेशन में दिया बड़ा हिंट
एडिलेड में मंगलवार को रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान संकेत दे दिए हैं कि वो ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी के साथ कोई छेड़छाड़ करने वाले नहीं हैं। उन्होंने एडिलेड ओवल मैदान में कूकाबूरा की गेंद से लगभग 4 घंटे नेट सेशन में बिताए। इस दौरान हिटमैन पूरी दृढ़ता के साथ खेलते नजर आए। उन्होंने नेट में 2 शिफ्ट में बल्लेबाजी की और दिखाया कि वो मिडिल ऑर्डर में आने को तैयार हैं।
रोहित शर्मा 5वें या छठे नंबर पर कर सकते हैं बल्लेबाजी
नेट सेशन में भारतीय क्रिकेट टीम ने चार अलग-अलग नेट में प्रैक्टिस की। जिसमें पहले नेट में बारी-बारी से यशस्वी और राहुल ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इसके बाद दूसरे नेट में शुभमन गिल और विराट कोहली बैटिंग प्रैक्टिस करने उतरे। तीसरे नेट में खुद कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत नजर आए। आखिरी नेट पर नितीश कुमार रेड्डी के साथ वॉशिंगटन सुंदर थे। इससे संकेत मिल रहे हैं कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नंबर 1 से 8 तक के बल्लेबाज हो सकते हैं और साफ है कि कप्तान रोहित शर्मा 5वें या छठे नंबर पर आने को तैयार हैं।