भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को मौका नहीं देने के बारे में पूछा गया। रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के हैं और जब रोहित शर्मा से उनको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह से इशान किशन भी रांची में बोलेगा कि मैं झारंखड का हूं तो मुझे खिलाओ।
भारत ने पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि सीरीज जीतने के बाद तीसरे वनडे के लिए टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाजों को रेस्ट दिया। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को नहीं खिलाया गया। हालांकि बैटिंग लाइन अप में कोई बदलाव नहीं हुआ और इसी वजह से केएस भरत और रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।
रजत पाटीदार को ना खिलाने को लेकर रोहित शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से रजत पाटीदार को मौका नहीं देने को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई। रजत रणजी ट्रॉफी में एमपी के लिए ही खेलते हैं। इस पर रोहित शर्मा ने इशान किशन का उदाहरण देते हुए कहा,
अगर जगह होगी तो हम उन्हें खिलाएंगे सर। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं और इशान किशन चौथे नंबर पर खेलते हैं जो दोहरा शतक लगाने के बावजूद बाहर बैठे हैं। सूर्यकुमार यादव पांचवें नंबर पर हैं और पूरी दुनिया जानती है कि वो क्या कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर खेलते हैं तो इसी वजह से जगह नहीं है। हम चाहते हैं कि हर कोई खेले लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है। मुझे पता है कि उन्हें इंदौर में खिलाना चाहिए था लेकिन रांची झारखंड में इशान किशन भी बोलेगा कि मुझे भी खिलाओ यार मैं रांची का हूं।