Rohit Sharma Retirement Rumours On Social Media : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की हालत कुछ अच्छी नहीं है। टीम इंडिया ने किसी तरह से फॉलोऑन को बचाया है। इस मैच में भारत के सभी दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप रहे और पुछल्ले बल्लेबाजों ने मिलकर किसी तरह फॉलोऑन बचाया। वहीं इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया कि उनके संन्यास के कयास लगाए जाने लगे हैं।
दरअसल रोहित शर्मा ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बना पाए। वो दो चौके की मदद से केवल 10 ही रन बना सके। इसके बाद आउट होकर पवेलियन जाते वक्त रोहित शर्मा ने अपने ग्लव्स डगआउट के पीछे छोड़ दिए। उनकी यह चीज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इसी वजह से अब यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि शायद रोहित शर्मा संन्यास लेने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी बात की जा रही है कि रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के संन्यास की चर्चा
आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
रोहित शर्मा ने अपने दस्ताने डगआउट के सामने छोड़ दिए। क्या यह उनके संन्यास का संकेत है?
रोहित शर्मा ने अपने ग्लव्स डगआउट के सामने छोड़ दिए और उनके संन्यास के संकेत हैं?
रोहित शर्मा इतना ज्यादा निराश थे कि अपने दस्ताने डगआउट के बाहर ही छोड़ दिए क्या ये संन्यास का संकेत है?
आपको बता दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने किसी तरह से फॉलोऑन तो बचा लिया है लेकिन हार का खतरा अभी भी बरकरार है। जसप्रीत बुमराह 10 और आकाश दीप 27 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। अब भारत को हार से बचने के लिए अपनी दूसरी पारी में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी। तभी टीम इंडिया इस मैच में वापसी कर सकती है।