भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। वो अमेरिका में एक बेसबॉल लीग का उद्घाटन करेंगे। आज तक किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा नहीं किया, इस हिसाब से वो ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर होंगे। रोहित शर्मा अमेरिका में बेसबॉल मैच में फर्स्ट पिच थ्रो ((परंपरागत उद्घाटन का तरीका)) करेंगे। वे अमेरिकन मेजर लीग बेसबॉल क्लब सिएटल मेरिनर्स के लिए उनके होम ग्राउंड पर ऐसा करेंगे। रोहित पहले भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें अमेरिकन स्पोर्ट्स लीग में ऐसा करने का मौका मिलेगा। इस लीग मैच में सिएटल मैरीनर्स का मुकाबला टैम्पा बे रेज से है। एमएलबी अमेरिका और कनाडा की सबसे पुरानी लीग में से एक है, जिसमें 30 टीमें हिस्सा लेती हैं। अमेरिका में बेसबॉल क्लबों की यह परंपरा रही है कि वे मैच की शुरुआत के लिए किसी मेहमान को बुलाकर उससे सेरेमोनियल फर्स्ट पिच थ्रो करवाते हैं। इससे मैच की शुरुआत होती है। गौरतलब है रोहित शर्मा इन दिनों अमेरिका के तीन शहरों के दौरे पर है। वे सेन फ्रांसिस्को, सिएटल और लॉस एंजिल्स में विभिन्न क्रिकेट क्लीनिक में शामिल होंगे और फैंस से मुलाकात करेंगे। हाल ही में उन्होंने आईपीएल में हिस्सा लिया था जिसमें वो मुंबई इंडियंस के कप्तान थे। हालांकि इस सीजन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और इसी वजह से उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। वो अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय सीरीज से मैदान में लौटेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इसके बाद दोनों देशों के बीच 5 मैचों की एक टेस्ट श्रृंखला होगी। हालांकि टेस्ट टीम में रोहित शर्मा शामिल नहीं किए गए हैं, वे केवल वनडे और टी20 सीरीज में ही हिस्सा लेंगे। हालांकि इसको लेकर उन्होंने हाल ही में बयान दिया था और कहा था कि वो टेस्ट टीम में चयन के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं।