वेस्टइंडीज दौरे से पहले लंदन में रोहित शर्मा पत्नी संग एन्जॉय कर रहे हैं हॉलिडे, लंच डेट की खूबसूरत तस्वीर की साझा

Snapshots: Rohit Sharma Instagram
Snapshots: Rohit Sharma Instagram

ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) हारने के बाद से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) परिवार के साथ लंदन में अपने ब्रेक को एन्जॉय कर रहे हैं। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अब अगले महीने वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ खेलते हुए दिखेगी। जहाँ दोनों देशों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और सबसे आखिरी में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे का आगाज 12 जुलाई से होगा लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा लंदन घूमने में व्यस्त हैं।

Ad

दरअसल, गुरुवार को हिटमैन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ लंच डेट का लुत्फ़ उठा रहे हैं। इस दौरान रोहित ने सिर पर टोपी लगाए सफेद शर्ट में दिख रहे हैं, जबकि रितिका ने येलो रंग का ड्रेस पहना है। यह कपल साथ में काफी खुश नजर आ रहा है।

आप भी देखें यह तस्वीर:

Ad

बता दें कि विश्वभर में रोहित शर्मा के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। रोहित भी अपने फैंस का पूरा ध्यान रखते हैं और सोशल मीडिया के जरिये अपनी हर अपडेट उनसे साझा करते हैं। बीते दिन रोहित, रितिका और उनकी बेटी समायरा डिज्नीलैंड की सैर करते नजर आये थे जिसका वीडियो फैंस को खूब पसंद आया था।

वनडे और टी20 में रोहित शर्मा को दिया जा सकता है आराम

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के दौरे के बाद भारत एशिया कप में भाग लेगा और फिर वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। अगले छह महीनों तक टीम इंडिया का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। ऐसे में बीसीसीआई रोटेशन प्रणाली के तहत सभी खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करेगी। इस वजह से रोहित को वनडे और टी20 सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है और हार्दिक पांड्या उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं। रोहित के अलावा विराट कोहली और मोहम्मद शमी को भी आराम दिए जाने की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications