टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने 25 जनवरी को हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व नेट में प्रैक्टिस की। रोहित शर्मा ने नेट सेशन में जमकर पसीना बहाया।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट मुकाबला दो फरवरी से विशाखापट्टनम में होगा। टीम इंडिया चाहेगी कि इस सीरीज में बड़ी जीत हासिल करे, ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर सकें।
टीम इंडिया को अगर इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो फिर कप्तान रोहित शर्मा का चलना बेहद जरूरी होगा। पिछली बार उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस बार भी उनसे इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।
रोहित शर्मा ने मुंबई में किया प्रैक्टिस - रिपोर्ट
रोहित शर्मा तैयारियों को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने नेट में प्रैक्टिस किया। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में पर्सनल तौर पर नेट सेशन किया। जबकि विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने हैदराबाद में नेट सेशन में हिस्सा लिया था। खबरों के मुताबिक सोमवार तक रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ हैदराबाद में जुड़ जाएंगे। यहां पर टीम इंडिया का एक और नेट सेशन होगा।
आपको बता दें कि भारत को भारत में हराने का कारनामा इंग्लैंड ने ही किया था। उन्होंने 2012 की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मात दी थी और इस बार भी वो चाहेंगे कि भारतीय टीम को हराकर इतिहास रचा जाए। कप्तान रोहित शर्मा बिल्कुल ये नहीं चाहेंगे कि उनकी कप्तानी में टीम को इस तरह से हार मिले और इसी वजह से वो तैयारियों में जुटे हुए हैं।