इंग्लैंड दौरे से लौटी भारतीय टीम अब 15 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप में खेलने उतरेगी। टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को इस दौरे पर आराम दिया गया है। विराट की अनुपस्थिति में विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। भारतीय टीम 19 सितंबर को रोहित शर्मा की अगुवाई में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी। ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों और कप्तान पर दवाब होना स्वभाविक है। मगर रोहित शर्मा इस दवाब से मुक्त नज़र आ रहे हैं। दरअसल रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित अपनी आंखों पर वर्चुअल रियलिटी हैडसेट पहने वीडियो गेम्स खेलते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान रोहित कभी उत्साहित नज़र आते हैं तो कभी एकदम से घबरा कर डर जाते हैं। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा कि वीडियो गेम्स की आभासी दुनिया में गोते लगाना बहुत ही उत्साह जनक होता है तो कभी कभी डरावना भी। आपका फेवरेट वीडियो गेम कौनसा है? उन्होंने साथ ही जानकारी दी कि 12 सितंबर को वीडियो गेम दिवस मनाया जाता है। बता दें कि रोहित पहले भी कई मौकों ओर जाहिर कर चुके हैं कि वो वीडियो गेम्स को काफी पसंद करते हैं। उन्हें फुटबॉल से संबंधित फीफा वीडियो गेम्स बहुत पसंद हैं।
हालांकि ऐसा नहीं है कि रोहित अपने क्रिकेट अभ्यास को बिल्कुल नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो मैदान पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते नज़र आ रहे थे। साथ ही आपको बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए दुबई पहुंच चुकी है । भारत का पहला मुकाबला 18 सितंबर को हांग-कांग के साथ खेला जाएगा। जबकि 19 सितंबर को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी में हार का बदला जरूर चुकता करना चाहेगी।