124*(145 गेंद) और 104(88 गेंद) श्रीलंका के ख़िलाफ़ (भारत का श्रीलंका दौरा)
भारत इस साल श्रीलंका के दौरे पर सीरीज़ खेलने गया था। इस सीरीज़ के तीसरे मैच दर्शकों के हंगामें की वजह से मैच में खलल हुआ। 44 ओवर के दौरान दर्शकों ने मैदान में बोतल फेंकना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से 35 मिनट तक खेल रुका रहा। श्रीलंका ने इस मैच में पहले खेलते हुए भारत को 218 रन का आसान सा लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, भारत ने महज़ 61 रन के स्कोर पर अपने 4 बल्लेबाज़ गंवा दिए थे। श्रीलंका के गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ों की नाक में दम कर दिया था। फिर भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर 157 की साझेदारी की। उन्होंने इस मैच में 145 गेंद में 124 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को जीत की दहलीज़ पर ले गए। इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। इसी सीरीज़ के चौथे वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 375 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित ने इस मैच में भी शानदार शतक लगाया। उन्होंने 88 गेंद में 104 रन बनाए। कप्तान कोहली ने भी इस मैच में शानदार 131 रन बनाए और रोहित के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी की।