208*(153 गेंद) श्रीलंका के ख़िलाफ़ (श्रीलंका का भारत दौरा)
भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में वो ज़िम्मेदारी निभाई जिसकी टीम इंडिया को काफ़ी ज़रूरत थी। उन्होने इस मैच में अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक बनाया। ऐसा करने वाले वो विश्व के पहले बल्लेबाज़ बने। इसी दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया को 141 रन की जीत हासिल हुई और सीरीज़ में वापसी भी हुई। रोहित की इस पारी में पहले 100 रन 115 गेंदों पर बने, लेकिन अगले 100 रन बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ़ 36 गेंदों का सामना किया। ऐसा लग रहा था कि वो बल्ला नहीं बल्कि हथौड़ा चला रहे हैं। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के लगाए। 43वें ओवर में उन्होंने 4 छक्के लगाए जिसकी बदौलत उस ओवर में 26 रन बने। रोहित की इस शानदारी पारी की वजह से भारत ने 4 विकेट खो कर 392 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम महज़ 251 रन बना सकी और ये मैच भारत के नाम हो गया। लेखक- आयुष गर्ग अनुवादक- शारिक़ुल होदा