3 Indian batters highest individual T20I score in 2024: क्रिकेट के मैदान में साल 2024 में जबरदस्त धूम रही। तीनों ही फॉर्मेट में इस साल कई अच्छी और बुरी यादें रहीं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट के लिए भी ये साल काफी शानदार रहा है। भारत ने इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी जबरदस्त सफलता हासिल की है और टी20 वर्ल्ड कप भी जीता।
इस साल भारतीय बल्लेबाजों का भी कमाल देखने को मिला। जिसमें कुछ बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े स्कोर किए। टीम इंडिया के लिए इस साल खूब शतक बने। जिसमें से चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रहा है सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर।
3. संजू सैमसन- 111 रन
टीम इंडिया के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन कमाल की फॉर्म में दिखे। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए धूम मचाई। सैमसन ने इस साल कुछ शतक लगाए जिसमें उन्होंने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 47 गेंद में 111 रन की पारी खेली थी। इस पारी में संजू सैमसन ने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। वो भारत के लिए इस साल तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का कमाल करने में सफल रहे।
2. तिलक वर्मा- 120* रन
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को अब टीम का स्थापित खिलाड़ी माना जा रहा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस युवा बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी की है। तिलक ने पिछले ही महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तूफानी प्रदर्शन किया था। जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में जबरदस्त पारी खेलते हुए सिर्फ 47 गेंद में 120* रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के लगाए।
1. रोहित शर्मा- 121* रन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टी20 इंटरनेशनल कप्तान रोहित शर्मा का भले ही इन दिनों काफी खराब फॉर्म है, लेकिन इस साल की शुरुआत में वो धमाकेदार लय में दिखे थे। टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले रोहित साल 2024 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इसी साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में 69 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए थे, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।