Indian batters most hundreds in ICC Tournaments: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इन दिनों जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इस मेगा इवेंट के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है। इसका आगाज पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से होने जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में वर्ल्ड क्रिकेट की 8 बेस्ट टीमें खेलने जा रही हैं, जो 9 मार्च को होने वाले फाइनल मैच को अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम में इस बार इस महाकुंभ में कुछ बड़े बल्लेबाजों पर खास नजरें होंगी। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो इसका आयोजन करीब 8 साल बाद होने जा रहा है। लेकिन आईसीसी इवेंट होते रहते हैं, जिसमें वनडे वर्ल्ड कप से लेकर टी20 वर्ल्ड कप शामिल हैं। इन आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का खूब बोलबाला देखने को मिला है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने व्हाइट बॉल के आईसीसी टूर्नामेंट में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक।
3. सचिन तेंदुलकर- 7 शतक
क्रिकेट के भगवान और भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड के शिखर पर रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट में एक से एक कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। जिसमें वो आईसीसी इवेंट में भी छाए रहे हैं। सचिन के आईसीसी टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर बात करें तो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 61 मैच खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 58 पारियों में 7 शतक निकले।
2. सौरव गांगुली- 7 शतक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बल्ला भी आईसीसी इवेंट में खूब बोला है। भारत के लिए सबसे महानतम बाएं हाथ के बल्लेबाजों में शुमार रहे गांगुली ने आईसीसी टूर्नामेंट में काफी प्रभावित किया है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने भले ही टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला हो। लेकिन उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 34 मैच में 32 पारियां खेली और इस दौरान 7 शतक लगाए।
1. रोहित शर्मा- 8 शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के लिए आईसीसी टूर्नामेंट का सफर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक आईसीसी के इवेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। हिटमैन के नाम टी20 वर्ल्ड कप से लेकर वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जैसे तमाम आईसीसी टूर्नामेंट में मिलाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक 85 मैचों की 82 पारियों में सबसे ज्यादा 8 शतक लगाए हैं।