Most T20I runs in Rajkot for India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में इंग्लैंड का सामना कर रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस तीसरे टी20 मैच के लिए राजकोट पहुंचने के बाद तैयारी में जुट गई है।28 जनवरी, मंगलवार को भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। इस मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया हॉट फेवरेट के रूप में देखी जा रही है। इस सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। जिसके बाद अब टीम इंडिया की नजरें तीसरे मैच में जीत के साथ सीरीज को सील करने पर होंगी। राजकोट में भारत के कई बल्लेबाज छाए रहे हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने राजकोट में बनाए हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन। 3. विराट कोहली- 94 रनभारतीय टीम की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में गजब का प्रदर्शन किया है। वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन वो भारत के हर मैदान में कमाल का खेले हैं। किंग कोहली ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने यहां पर 2 मैचों में 2 पारियों में 47 की औसत से 94 रन बनाए हैं। जिसमें उनका उच्च स्कोर 65 रन का रहा है।2. रोहित शर्मा- 98 रनटीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा भले ही अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हों लेकिन इस बल्लेबाज ने राजकोट में धमाल मचाया है। इस मैदान पर रोहित शर्मा का बल्ला खूब बोला है। वो भारत के लिए इस मैदान में सबसे ज्यादा रन बनाने में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने राजकोट में 3 मैचों में 32.66 की औसत से 98 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 57 है।1. सूर्यकुमार यादव- 112 रनभारत के मौजूदा टी20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस वक्त फॉर्म थोड़ा सा रूठा हुआ नजर आ रहा है। लेकिन राजकोट में होने वाले तीसरे टी20 मैच में उनकी फॉर्म में वापसी की उम्मीद की जा सकती है। क्योंकि इस मैदान पर वो अपना जलवा दिखा चुके हैं। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव अब तक एक ही मैच खेले हैं और उन्होंने तूफानी शतक लगाया है। उन्होंने 112 रन की पारी खेली थी।