3 Indian players should be dropped from Sydney test: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी को 184 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया अब इस सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है।
मेलबर्न टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद अब दोनों ही टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का सिडनी में 5वां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। 3 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने के लिए जीत की बहुत जरूरत है। लेकिन यहां कुछ खिलाड़ियों का टिकट पत्ता भी कट सकता है तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका सिडनी टेस्ट मैच में कटना चाहिए पत्ता।
3. मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया के लिए इस दौरे पर सबसे खराब प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों में एक नाम मोहम्मद सिराज का भी लिया जा सकता है। इस स्टार तेज गेंदबाज ने इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। जहां वो मेलबर्न टेस्ट में भी नाकाम रहे। यहां पर सिराज को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 122 रन के बदले में कोई विकेट नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने दूसरी पारी में 3 विकेट जरूर लिए। लेकिन ये गेंदबाज कई मौकों पर रन लुटाता नजर आया है और पूरी सीरीज में निरंतर रूप से प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं। ऐसे में सिराज की जगह किसी अन्य तेज गेंदबाज को भारतीय टीम को सिडनी में मौका देना चाहिए।
2. रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को इस टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में मौका मिला था। जहां उन्होंने बल्ले से शानदार फिफ्टी लगाई थी। लेकिन मेलबर्न टेस्ट मैच में उन्होंने बल्ले से पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने गेंदबाजी से पहली पारी में जरूर 3 विकेट लिए लेकिन सिर्फ 17 रन बना सके, तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने गेंद से 1 विकेट झटका, जबकि बल्ले से 2 रन ही बनाए। प्लेइंग 11 में स्पिनर्स के कारण उनका इस्तेमाल भी नहीं सही हो पारा है। ऐसे में भारत को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज खिलाने के बारे में सोचना चाहिए।
1. रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए अब राह काफी मुश्किल हो गई है। अपने बल्ले से लगातार नाकाम रहने वाले हिटमैन कप्तानी में भी सुपर फ्लॉप हो रहे हैं। रोहित मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में सिर्फ 9 रन बना सके। तो वहीं इस पूरी सीरीज में वो 5 पारियों में 31 रन बना ही जोड़ पाए हैं। इसी वजह से अब इस दिग्गज खिलाड़ी को सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में बाहर कर देना चाहिए और उनकी जगह शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए, जो इस साल काफी अच्छी लय में रहे हैं।