टेस्ट में नंबर-1 बनना है भारत का लक्ष्य: रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर नंबर-1 बनने को टीम का लक्ष्य बताया है। उनके मुताबिक़ भारत इस प्रक्रिया में बिल्कुल सही तरीक़े से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही पाकिस्तान को नंबर-1 से हटाकर टेस्ट में बेस्ट बन सकता है। भारत ने 5 दिनों के लिए नंबर-1 की कुर्सी भी हासिल कर ली थी, लेकिन वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ चौथा टेस्ट बारिश की वजह से धुलने से भारत की जगह पाकिस्तान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बन गया था। ‘’ये सीज़न हमारे लिए काफ़ी लंबा होने वाला है, एक टीम की तरह हम बिल्कुल सही दिशा में बढ़ रहे हैं। हम अभी अभी वेस्टइंडीज़ दौरे से क़ामयाब होकर लौटे हैं, लिहाज़ा एक टीम के नाते हम उसी फ़ॉर्म को आगे बढ़ाना चाहेंगे। हमारा लक्ष्य बिल्कुल सीधा है और वह ये कि हम टेस्ट में एक बार फिर नंबर-1 बन जाएं।“ : रोहित शर्मा रोहित शर्मा एक इवेंट के दौरान मुंबई के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ मुंबई (SJAM) में आए हुए थे और उनके साथ पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान और रोहित शर्मा के साथी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे भी मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि, “हमारे लिए एक एक मैच अहम हैं, हम एक वक़्त में एक सीरीज़ पर ध्यान दे रहे हैं। अभी न्यूज़ीलैंड आ रही है जिनके ख़िलाफ़ खेलने के लिए हम उत्साहित हैं। इस पूरे सीज़न में हमें 13 टेस्ट मैच खेलने हैं, यानी ये एक लंबा सीज़न होने वाला है।“ : अजिंक्य रहाणे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान जो इस इवेंट के मुख्य अतिथि थे, उन्होंने कहा, “एक सीज़न में इतने सारे टेस्ट मैच देखने के लिए मैं भी बेहद उत्साहित हूं। इस तरह का सीज़न एक क्रिकेटर के पूरे करियर को ही बदल सकता है। जो अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी। मुझे उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी इसके लिए अपने आप को अच्छे से तैयार कर चुके होंगे।“ :ज़हीर ख़ान भारत को इस सीज़न में कुल 13 टेस्ट खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 22 सितंबर से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 3 टेस्ट मैच की सीरीज़ के साथ होगी। इसके बाद इंग्लैंड को 5 टेस्ट मैचो की सीरीज़े के लिए भारत आना है, फिर 1 टेस्ट बांग्लादेश के ख़िलाफ़ और 4 मैचो की टेस्ट सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेली जाएगी।