रोहित शर्मा के WTC फाइनल में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट...प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी थी चोट

India Training - ICC World Test Championship Final 2023
India Training - ICC World Test Championship Final 2023

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में (WTC Final) खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रोहित शर्मा को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से उनके इस फाइनल मैच में खेलने को लेकर संशय की स्थिति थी। हालांकि अब जो खबर आ रही है वो भारतीय टीम और फैंस के लिए काफी अच्छी खबर कही जा सकती है। खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा लेंगे।

WTC फाइनल से पहले ऑप्शनल नेट सेशन के दौरान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा के बाएं अंगूठे में चोट लगी और उन्हें उस पर बैंडेज लगाना पड़ा। हालांकि उन्होंने तुरंत अपनी प्रैक्टिस नहीं रोकी लेकिन इसके कुछ देर बाद उन्हें रुकना पड़ा लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना बैंडेज निकाल दिया।उनकी ये चोट ज्यादा गहरी नहीं है।

रोहित शर्मा के फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट

अब जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और वो इस अहम फाइनल मैच में खेलेंगे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। यह लगातार दूसरी बार है जब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। भारतीय टीम को पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। फाइनल तक का सफर तय करने के लिए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घर पर हुई बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में 2-1 से हराया था और ऐसे में टीम इंडिया का कॉन्फिडेंस जरूर काफी अच्छा होगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पूरी तरह से तैयार है।

Quick Links