हल्के में लेने की भूल ना करें...रोहित शर्मा के IPL में खराब परफॉर्मेंस को लेकर आई प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
रोहित शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईपीएल (IPL) में खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को उनके आईपीएल के फॉर्म के आधार पर जज नहीं करना चाहिए। भले ही वो आईपीएल में रन ना बना पाएं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहता है। इसी वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी वो बेहतरीन परफॉर्मेंस दे सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पिछली बार भारतीय टीम खिताब जीतने से चूक गई थी लेकिन इस बार जरूर वो ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे। हालांकि इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म काफी अहम होगा। रोहित शर्मा आईपीएल 2023 के दौरान ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। वो 16 पारियों में 20.75 की औसत से सिर्फ 332 रन ही बना सके थे।

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा खेलते हैं - संजय मांजरेकर

हालांकि संजय मांजरेकर का मानना है कि रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में वो लगातार रन बना रहे हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

रोहित शर्मा के आईपीएल के फॉर्म को अलग रखिए क्योंकि पिछले साल भी आईपीएल में वो काफी खराब फॉर्म में थे लेकिन इसके बाद हमने देखा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने किस तरह से बल्लेबाजी की थी। मेरे हिसाब से इस वक्त रोहित शर्मा करियर के जिस मोड़ पर हैं, टेस्ट क्रिकेट उनके लिए काफी एक्साइटिंग होना चाहिए, जैसे विराट कोहली के साथ हमेशा रहा है। इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं है।

आपको बता दें कि इस अहम फाइनल मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी भारतीय टीम के लिए ओपन कर सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now