"रोहित शर्मा मेरे फेवरेट खिलाड़ी हैं," किरोन पोलार्ड का बयान

पोलार्ड और रोहित शर्मा मुंबई के लिए आईपीएल में खेलते हैं
पोलार्ड और रोहित शर्मा मुंबई के लिए आईपीएल में खेलते हैं

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड क्रिकेट में दिग्गजों की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने काफी बेहतरीन बैटिंग कर अपना नाम कमाया है। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को भी रोहित शर्मा काफी पसंद हैं। उन्होंने नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े होकर रोहित शर्मा की बैटिंग का लुत्फ़ उठाना अपनी पसंद माना।

बिग बैश लीग के इन्स्टाग्राम इंटरव्यू में पोलार्ड से जब सवाल किया गया कि नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े होकर आप किस बल्लेबाज को देखना पसंद करते हैं। इस सवाल के जवाब में पोलार्ड ने रोहित शर्मा का नाम लिया। उन्होंने कहा कि जब भी मैं नॉन स्ट्राइक छोर पर रहूँ तो रोहित शर्मा को देखना पसंद करता हूँ। यह एक धीमी कविता की तरह होता है। वह जिस तरह से चीजों को लेते हैं, मैं उनके तरीके को पसंद करता हूँ। इसके अलावा युवा जनरेशन में उन्होंने हार्दिक पांड्या का खेल पसंद होने की बात कही। अंत में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी लिया। पोलार्ड ने कहा कि जिस तरह से मैक्सवेल स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाते हैं, मैं नहीं कर सकता हूँ इसलिए मुझे वह पसंद हैं।

किरोन पोलार्ड ने सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में ब्रायन लारा का नाम लिया। उन्होंने कहा कि मेरी जनरेशन में उनके जैसा बल्लेबाज मैने नहीं देखा। लेफ्ट हैंड बैटिंग में जिस तरह वह खेलते थे, वैसा मैंने नहीं देखा इसलिए मेरे लिए वह बेस्ट हैं। इसके अलावा पोलार्ड ने वर्ल्ड में खेलने के लिहाज से सबसे बेहतरीन जगह का नाम एडिलेड का मैदान बताया।

गौरतलब है कि किरोन पोलार्ड और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेलते हैं और यह सफर काफी लम्बा रहा है। इसके अलावा उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ भी मुंबई इंडियंस में खेला है। दोंनो की दोस्ती भी काफी ख़ास रही है। वेस्टइंडीज दौरे पर हाल ही में पांड्या और पोलार्ड की मुलाक़ात हुई थी। पोलार्ड ने पांड्या को अपने घर पर बुलाया था।

Quick Links