भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की काफी तारीफ की है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज का ऐलान करते हुए उन्होंने रोहित शर्मा को भारत का नंबर वन क्रिकेटर बताया है।
वनडे और टी20 के बाद अब टेस्ट टीम का कप्तान भी रोहित शर्मा को बना दिया गया है। रोहित शर्मा अब तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान बन गए हैं। ऐसे में अब वो लगातार तीनों ही फॉर्मेट का हिस्सा होंगे।
रोहित शर्मा के फिटनेस का हमें ख्याल रखना होगा - चेतन शर्मा
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान करने के बाद चेतन शर्मा ने पत्रकारों से बात की और इसी दौरान उन्होंने रोहित शर्मा की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा "जहां तक रोहित शर्मा का सवाल है वो हमारे देश के नंबर वन क्रिकेटर हैं। वो तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं। सबसे अहम चीज ये है कि हम रोहित शर्मा को कैसे मैनेज करते हैं। क्रिकेटर्स अपनी बॉडी को लगातार मैनेज करते रहते हैं। समय-समय पर हम रोहित शर्मा से बात करते रहेंगे। अगर इतना बड़ा खिलाड़ी कप्तानी कर रहा है तो हम उनकी कप्तानी में कुछ प्लेयर्स को लीडरशिप के लिए ग्रूम करना चाहेंगे।"
श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से शुरू होने वाली दो मैचों की सीरीज़ पूर्णकालिक टेस्ट कैप्टन के रूप में रोहित शर्मा का पहला असाइनमेंट होगा। वह पिछले कुछ वर्षों से टेस्ट टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य बन गए हैं। टीम के भी प्रमुख बल्लेबाजों में उनका नाम आता है।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस), रविन्द्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप, बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार।