दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में रोहित शर्मा द्वारा रन नहीं बना पाने के बाद शिखर धवन ने उनका बचाव किया है। धवन ने कहा कि रोहित शर्मा अच्छा खेल रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश आउट हो जा रहे हैं। अपना दिन होने पर वे लंबी पारी खेल सकते हैं। धवन ने कहा कि मुझे लगता है कि रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिस तरह की टाइमिंग के साथ वो खेल रहे हैं उसे देखकर यही लगता है कि वो अच्छे फॉर्म में हैं। यहां तक कि पिछले मैच में भी वो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्यवश आउट हो गए। धवन ने कहा कि रोहित की बल्लेबाजी को लेकर चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर अब तक उन्होंने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके बल्ले से रन नहीं निकलते हैं लेकिन सबसे जरुरी चीज होती है कि आप गेंद को किस तरह की टाइमिंग के साथ खेल रहे हैं। रोहित अच्छे से गेंद को टाइम कर रहे हैं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं। धवन ने आगे कहा कि रोहित शर्मा को बस एक अच्छी पारी की दरकार है। गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचो में रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए। दोनों पारियों को मिलाकर वो अभी तक सिर्फ 35 रन ही बना पाए हैं। पहले मैच में एक शानदार छक्का लगाने के बाद वो मोर्ने मोर्कल की गेंद पर आउट हो गए थे और दूसरे मैच में भी वो जल्द आउट हो गए । लगातार दो मैचो में फ्लॉप होने के बाद उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि शिखर धवन ने उनके फॉर्म को लेकर उठ रही चिंताओं का जवाब दे दिया है। भारतीय टीम वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर 2-0 से आगे है और यहां से उसकी निगाहें सीरीज जीतने पर होंगी। भारत को अगर दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचना है तो रोहित शर्मा का फॉर्म में आना जरुरी है।