टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा इस आंकड़े को इसलिए हासिल कर पाए हैं क्योंकि पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने उनसे ओपन कराना शुरु कर दिया था। इसलिए रोहित शर्मा आज जिस मुकाम पर हैं वो एम एस धोनी की वजह से हैं।
रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। रोहित ने 241 पारियों में 10,000 वनडे रन पूरे किए हैं और इसलिए वह विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 205 पारियों में ये कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया था।
रोहित शर्मा को एम एस धोनी ने काफी सपोर्ट किया था - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक अगर एम एस धोनी ने रोहित शर्मा को ओपनर ना बनाया होता तो शायद वो आज इतने बड़े खिलाड़ी ना बन पाते। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
10 हजार रन बनाना आसान काम नहीं था। कई उतार-चढ़ाव उन्होंने देखे। रोहित शर्मा एक कप्तान के तौर पर उस खिलाड़ी को जरूर सपोर्ट करेंगे जो मुश्किल दौर से गुजर रहा है। एम एस धोनी की वजह से रोहित शर्मा आज रोहित शर्मा हैं। जब रोहित शर्मा शुरु में संघर्ष कर रहे थे तब एम एस धोनी ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था। अगर रोहित शर्मा अपनी एक छाप छोड़कर जाना चाहते हैं तो ना केवल उन्हें रन बनाने होंगे बल्कि कप्तान के तौर पर ये भी देखना होगा कि वो युवा खिलाड़ियों को किस तरह से सपोर्ट करते हैं। देखने वाली बात होगी कि वो युवा प्लेयर्स को किस तरह से सपोर्ट करते हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर सबसे तेज 8 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना लिया है।