भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit sharma) को अहम सीरीज के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। खबरों के मुताबिक साउथ अफ्रीका टूर के लिए रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है। इसका मतलब ये हुआ कि अजिंक्य रहाणे इस टूर से बाहर हो सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बोर्ड दौरे की शुरूआत 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ करने के लिए तैयार हो गया है। पहले 17 दिसंबर से इस टूर की शुरूआत होनी थी लेकिन अब बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ दौरे की शुरूआत होगी। साउथ अफ्रीका में मिले नए कोरोना वैरिएंट की वजह से ये फैसला लिया गया है, ताकि तब तक स्थिति का और जायजा लिया जा सके।
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक अजिंक्य रहाणे के खराब फॉर्म की वजह से रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है। अजिंक्य रहाणे पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसी वजह से अब टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं। रोहित शर्मा को अगर साउथ अफ्रीका टूर के लिए टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया जाता है तो फिर अजिंक्य रहाणे को टीम से ड्रॉप भी किया जा सकता है।
बीसीसीआई अधिकारी ने साउथ अफ्रीका टूर को लेकर दी प्रतिक्रिया
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने साउथ अफ्रीका टूर को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
सेलेक्शन मीटिंग का आयोजन कुछ दिनों में होगा। संभव है कि रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया जाएगा। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका का टूर करना है। हालांकि टूर का आयोजन अपने तय शेड्यूल के हिसाब से नहीं होगा। बीसीसीआई ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका को बता दिया है कि दौरे की शुरूआत बॉक्सिंग-डे टेस्ट के साथ होगी।