भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के आगामी दौरे पर पूरे टूर के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उन्हें या तो टेस्ट सीरीज या फिर वनडे या टी20 सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है। रोहित शर्मा के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें रेस्ट दिया जाएगा। वो आईपीएल (IPL) से ही लगातार खेल रहे हैं।
भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां पर टीम को 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। पहले टेस्ट मैच का आयोजन होगा और टी20 सीरीज का आयोजन 3 अगस्त से होगा। रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और इसी वजह से उन्हें अब रेस्ट देने पर विचार किया जा रहा है। इस साल के वर्ल्ड कप को देखते हुए मैनेजमेंट उतना रिस्क उनको लेकर नहीं लेना चाहती है।
रोहित शर्मा से बात करने के बाद लिया जाएगा फैसला - सोर्स
एक सोर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि रोहित शर्मा की सलाह के बाद फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने कहा,
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा थोड़े थके हुए नजर आए थे। सेलेक्टर्स चाहते हैं कि वेस्टइंडीज टूर के कुछ हिस्से के दौरान उनको रेस्ट दिया जाए। उन्हें या तो दो मैचों की टेस्ट सीरीज या फिर लिमिटेड ओवर्स सीरीज (तीन वनडे और पांच टी20) से रेस्ट दिया जा सकता है। सेलेक्टर्स रोहित शर्मा से बात करेंगे और फिर फैसला लिया जाएगा।
अगर रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज से रेस्ट दिया जाता है तो फिर अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया जा सकता है। लिमिटेड ओवर्स से अगर रोहित शर्मा रेस्ट लेते हैं तो फिर हार्दिक पांड्या कप्तानी कर सकते हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए 27 जून को भारतीय टीम का चयन किया जा सकता है। 12 जुलाई से टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में अपना पहला मैच खेलना है।