Rohit Sharma Test Captaincy: भारतीय खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2025 खेलने में व्यस्त हैं। भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के बाद मुंबई इंडियंस की तरफ से लीग में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, आईपीएल के 18वें सीजन के बाद भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती सामने आने वाली है, क्योंकि उसे जून-जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टूर पर टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा, इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसकी बड़ी वजह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की सीरीज हार के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन है। माना जा रहा था कि रोहित का सफर अब शायद सफ़ेद जर्सी में खत्म हो जाएगा और उनसे कप्तानी भी ले ली जाएगी लेकिन अब उनके लिए एक गुड न्यूज आई है।
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय कप्तान के रूप में जाएंगे रोहित शर्मा - रिपोर्ट
पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित शर्मा के इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान जाने की संभावना है। रोहित का प्रदर्शन कप्तानी में भी गिरा है, वहीं बल्ले से भी वह पिछली तीन टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित हुए हैं। पिछले 10 टेस्ट में रोहित के बल्ले से सिर्फ 164 रन आए हैं। इस दौरान उन्होंने मात्र एक अर्धशतकीय पारी खेली है। रोहित को तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी संघर्ष करना पड़ा और मूव होती गेंदों के सामने वह बेहद असहज नजर आए। रोहित ने घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के एक मैच में हिस्सा लिया लेकिन वहां भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और फ्लॉप साबित हुए। हालांकि, इन सबके बावजूद इंग्लैंड टूर पर उन्हें बतौर कप्तान भेजे जाने का फैसला लिए जाने की उम्मीद है।
IPL 2025 के आखिरी चरण में मिल सकता है हिंट
बीसीसीआई की चयन समिति इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम पर एक बड़ा संकेत आईपीएल 2025 के लास्ट स्टेज में दे सकती है, क्योंकि तब भारत ए के स्क्वाड का ऐलान होगा, जिसे इंग्लैंड में अनाधिकारिक मैच खेलने हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अजीत अगरकर और चयन समिति के अन्य सदस्य भारत ए की टीम का चयन करेंगे जो लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय दौरे के मैचों के लिए होगी। ये मैच सीनियर टीम की सीरीज शुरू होने से पहले खेले जाएंगे। भारत ए टीम में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जो बीसीसीआई के उन खिलाड़ियों को सीरीज के लिए तैयार करने के प्रयास का हिस्सा है, जो इंग्लैंड सीरीज के लिए खेलते नजर आएंगे।
पीटीआई को नाम ना छापने की शर्त पर सूत्र ने बताया,
"टीम की घोषणा के लिए पर्याप्त समय है, ज्यादातर नॉकआउट के पहले या उन मैचों के बाद। तब आपको स्पष्ट तस्वीर मिलेगी कि तब कौन से खिलाड़ी उपलब्ध हैं।"
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर भी नजर रहेगी, जो अभी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हुई पीठ की चोट से रिकवर कर रहे हैं। यह स्टार तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 के मुंबई इंडियंस के पहले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं है।