Rohit Sharma set to lead India in England: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम को खिताब जिताने के बाद रोहित शर्मा का टेस्ट करियर लंबा खिंच सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शर्मनाक प्रदर्शन के बाद रोहित को टेस्ट टीम से हटाए जाने की मांग हो रही थी। ऐसा माना जा रहा था कि अब रोहित का टेस्ट करियर समाप्त हो चुका है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की इस जीत ने उन्हें संजीवनी प्रदान की है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे पर रोहित भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की बातें हो रही थी जो अब इस रिपोर्ट के मुताबिक खत्म हो चुकी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक रोहित को BCCI का पूरा समर्थन प्राप्त है कि वह इंग्लैंड जाकर एक और बड़ी सीरीज में भारत की टेस्ट टीम की अगुवाई करें। इसके साथ ही रोहित ने खुद भी एक और बड़ी सीरीज खेलने की इच्छा जताई है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद अब बेहद कम है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने इस कदर संघर्ष किया था की आखिरी टेस्ट से उन्होंने खुद को ही बाहर कर लिया था। उन्होंने कहा था की टीम के हित में वह बाहर बैठे हैं लेकिन इसे कुछ और ना माना जाए।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित के बल्ले से रन निकल ही नहीं रहे थे। उन्होंने ओपनिंग छोड़कर मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी की थी लेकिन वहां भी असफल रहे थे। इसके बाद वापस ओपनिंग करने के लिए आए लेकिन फिर भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले। इस दौरे पर पांच पारियों में बल्लेबाजी करने के बाद रोहित का जो सर्वोच्च स्कोर था वह 10 रन का था। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी रोहित कुछ खास नहीं कर पाए थे और टीम को भी यहां क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी।
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतने के बाद जब रोहित से उनके भविष्य को लेकर बातचीत की गई थी तो उन्होंने तुरंत ही यह कहा था कि फिलहाल वह संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं। रोहित कब तक खेलेंगे यह किसी को नहीं पता है।