भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आज बेहद ही खास दिन है। आज ही के दिन रोहित ने एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी। रोहित ने आज से 8 साल पहले आज ही के दिन 264 रन बनाए थे जो वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है।रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर को यह कारनामा किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मात्र 173 गेंदों पर 264 रनों की पारी खेलकर विश्व कीर्तिमान बनाया था। अपनी इस पारी में रोहित ने 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे। रोहित के फैंस के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है। वो इस दिन को याद करते हुए रोहित की इस खास पारी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। यह वीडियो उस मौके की है जब रोहित ने 200 का स्कोर पूरा किया था। रोहित शर्मा ने इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट भी किया था और इस दौरान उनके टीममेट्स के साथ-साथ कमेंटटर्स और पूरे देश ने उनकी सराहना की थी।Johns.@CricCrazyJohnsOn this day in 2014, Rohit Sharma smashed the highest score ever in the ODI history. 264 runs from 173 balls against Sri Lanka.2636474On this day in 2014, Rohit Sharma smashed the highest score ever in the ODI history. 264 runs from 173 balls against Sri Lanka.https://t.co/hgmuriDGK6बता दें, इस मैच में रोहित की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 404 रन बनाए थे और श्रीलंका के खिलाफ 153 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी। रोहित की इस पारी को लोग आज भी याद करते हैं और कोई भी अब तक उनका यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है।गौरतलब है कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा पर काफी सवाल उठ रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला और वो अपने फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दिए। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी रोहित शर्मा ने सिर्फ 27 रन बनाए थे। भारतीय टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद छोटे प्रारूप से रोहित को संन्यास का भी सुझाव दिया जा रहा है।