टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के इंजरी की वजह से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी कप्तानी कर सकते हैं।
हाल ही में खबरें आई थीं कि रोहित शर्मा शायद T20I क्रिकेट में ना खेलें और केवल टेस्ट क्रिकेट पर ही अपना फोकस रखें। उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी से भी हटा दिया गया है। हालांकि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में ना केवल खेलना चाहते हैं, बल्कि टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं।
रोहित शर्मा से बात करेंगे अजित अगरकर - सोर्स
इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक रोहित शर्मा आगामी अफगानिस्तान सीरीज में भी टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। हालांकि फाइनल कॉल चयनकर्ताओं को करना है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया,
ये पूरी तरह से सेलेक्टर्स के ऊपर डिपेंड करता है कि वो किसे कप्तान बनाते हैं। रोहित शर्मा के साथ हमारी काफी लंबी बातचीत हुई थी और वो टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी के लिए तैयार हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ज्यादा अहम है। अजित अगरकर रोहित शर्मा के साथ बात करेंगे और फिर ये तय करेंगे कि वो सीरीज के लिए वापसी करेंगे या नहीं।
आपको बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होगा। इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से ध्यान हटाकर अपना पूरा फोकस सिर्फ रेड बॉल क्रिकेट पर रखें। हालांकि अब जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी के लिए तैयार हैं। देखने वाली बात होगी कि आगे चलकर क्या फैसला लिया जाता है।