दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर होने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चोट अब लगभग ठीक हो गई है। वह वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते हैं। रोहित शर्मा को हेमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। इसके बाद वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवरी से गुज़र रहे थे। एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी चोट में सुधार हुआ है।
माय खेल की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रोहित का रिहैबिलिटेशन काफी अच्छा चल रहा है। उनके वेस्टइंडीज सीरीज के लिए ठीक होने की उम्मीद है। 6 फरवरी को अहमदाबाद में पहला वनडे खेले जाने से पहले अभी भी करीब तीन सप्ताह का समय बचा हुआ है।
सूत्र ने रोहित शर्मा के बारे में यह भी कहा कि उन्हें एक पुल की तरह काम करना चाहिए और बीसीसीआई के लिए कम से कम पांच साल कप्तानी करनी चाहिए। इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में कप्तानी किसी अनुभवी के हाथ में देखा चाहिए न कि किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ में जिसने लीडरशिप क्वालिटी में खुद को साबित नहीं किया हो।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह सबसे पहले टी20 कप्तान बनाया गया था। इसके बाद उनको चयन समिति ने एकदिवसीय कप्तान भी बना दिया। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे कप्तानी रोहित शर्मा को ही करनी थी लेकिन वह चोट के कारण वहां नहीं जा पाए। इस तरह केएल राहुल अब दक्षिण अफ्रीका में टीम की कप्तानी करेंगे। भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी विराट कोहली ने छोड़ दी है। ऐसे में अब टेस्ट कप्तानी के लिए भी रोहित शर्मा का नाम आगे आ रहा है। रोहित शर्मा के अनुभव को देखते हुए उनको यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। आने वाले समय में इस पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।