Rohit Sharma Message To Indian Team For T20 World Cup Final : भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। पिछली बार टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार इंग्लैंड को ही हराकर भारत ने फाइनल का टिकट पक्का किया है। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को खास संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबला हमारे लिए एक बड़ा मौका है और इसी वजह से सभी प्लेयर्स को काफी शांत रहना होगा। रोहित शर्मा के मुताबिक टीम जितना शांत रहेगी, उतना ही बेहतर फैसला ले पाएगी।
गयाना में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया। इस जबरदस्त जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में भी जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 171/7 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 103 रन बनाकर ही ढेर हो गई। अब भारतीय टीम का सामना टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा। एडेन मार्करम की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी। अब 29 जून को इंडिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर खिताबी मुकाबले के लिए होगी।
फाइनल में हमें काफी बेहतर क्रिकेट खेलना होगा - रोहित शर्मा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़े फाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को संयमित रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा,
फाइनल हमारे लिए काफी बड़ा मौका है लेकिन हमें शांत और संयमित रहना होगा। इससे बेहतर फैसले लेने में मदद मिलती है। हमें 40 ओवरों तक अच्छे फैसले लेने होंगे। सेमीफाइनल में भी हम काफी शांत रहे और पैनिक नहीं किया। हमारे लिए ये सफलता की कुंजी रही है। हम समझते हैं कि मौका काफी बड़ा है लेकिन हमें बेहतर क्रिकेट भी खेलना होगा।
आपको बता दें कि टीम इंडिया दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। हालांकि उनके सामने साउथ अफ्रीका की कड़ी चुनौती है, जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारे हैं।